जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल को यौन उत्पीड़न और अश्लील आचरण के गंभीर आरोपों के बाद पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। हालाँकि, वह एक विधायक के रूप में अपनी जिम्मेदारियाँ फिलहाल निभाते रहेंगे।
महिला और ट्रांसजेंडर का आरोप
मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन ने राहुल ममकूटाथिल पर अश्लील व्यवहार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय की तरफ से भी शिकायतें सामने आई हैं। आरोपों में कहा गया है कि राहुल की ओर से चैट हिस्ट्री, वॉयस मैसेज और अन्य डिजिटल सामग्री आपत्तिजनक रही है।
इस्तीफे की माँग तेज
इन गंभीर आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) ने राहुल ममकूटाथिल से तुरंत इस्तीफा देने की माँग की है। DYFI, जो CPI(M) की युवा शाखा है, ने राहुल के पलक्कड़ स्थित कार्यालय की ओर मार्च किया और प्रदर्शन किया।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि राहुल के खिलाफ कई महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विरोध सिर्फ पलक्कड़ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि केरल के सभी 30 जिलों में महिला मोर्चा आंदोलन करेगा।
कांग्रेस ने की आंतरिक जांच की घोषणा
केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी. डी. सतीशन ने कहा कि पार्टी राहुल ममकूटाथिल पर लगे आरोपों की गंभीरता से जांच करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी, और राहुल को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाएगा। पार्टी जल्द ही अंतिम निर्णय लेगी।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में फिजी के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता
राहुल ममकूटाथिल ने पहले ही दिया था इस्तीफा
इस विवाद के शुरू होते ही राहुल ममकूटाथिल ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब पार्टी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है।