Saturday - 25 October 2025 - 10:05 PM

इंदौर में सनसनी: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

जुबिली स्पेशल डेस्क

महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के होल्कर स्टेडियम में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होना है, लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की दो महिला क्रिकेटरों के साथ सड़क पर छेड़छाड़ की वारदात ने हड़कंप मचा दिया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना इंदौर के रेडिसन होटल के पास हुई, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ठहरी हुई थी। दोनों खिलाड़ी पास के एक कैफे की ओर जा रही थीं, तभी बाइक सवार युवक अकील (निवासी–आजाद नगर) ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। राहगीरों में से एक व्यक्ति ने तुरंत आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया और कार सवार एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एमआईजी थाना पुलिस हरकत में आई और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू की।

जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनसे आरोपी की पहचान पक्की हुई। पुलिस ने अकील को पकड़कर उसके खिलाफ छेड़छाड़, गलत तरीके से स्पर्श और पीछा करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

टीम के मनोबल पर असर नहीं

घटना के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और टीम का फोकस मैच पर ही रहेगा।

महिला वर्ल्ड कप का रोमांचक मोड़

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। शनिवार को इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका आखिरी लीग मैच होगा। इस मैच के बाद तय होगा कि ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला भारत से होगा या इंग्लैंड से। अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में भारत से भिड़ेगा, जबकि हार की स्थिति में 30 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com