Friday - 16 May 2025 - 5:36 PM

नर्सरी के छात्र की संदिग्ध मौत से सनसनी, पोस्टमार्टम में यौन उत्पीड़न की आशंका

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र स्थित महेवा पश्चिम में एक निजी कान्वेंट स्कूल में नर्सरी कक्षा के 4 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यह घटना गुरुवार सुबह की है, जब मासूम बच्चा रोज़ की तरह स्कूल गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

स्कूल में क्या हुआ?

सुबह करीब 9 बजे स्कूल प्रशासन ने परिजनों को फोन कर बताया कि उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन-फानन में स्कूल स्टाफ उसे नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, एसआरएन में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

परिजनों की सहमति से शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया। रिपोर्ट में बच्चे के शरीर पर तीन स्पष्ट चोटों का ज़िक्र है।

  • एक कट उसकी भौंह के ऊपर था

  • जीभ पर दांत से कटने का निशान

  • और सबसे गंभीर, प्राइवेट पार्ट पर संदिग्ध चोट, जिससे यौन उत्पीड़न की आशंका जताई जा रही है।

डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि रिपोर्ट में यौन हिंसा के संकेत पाए गए हैं। हालांकि परिजनों ने अपनी तहरीर में केवल शिक्षिकाओं द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है, यौन शोषण का सीधा उल्लेख नहीं किया गया है।

शिक्षिकाओं पर एफआईआर दर्ज

परिजनों की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस स्कूल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और सभी एंगल से मामले की तफ्तीश जारी है।

बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ मासूम की जान चली गई, दूसरी ओर यह आशंका भयावह है कि उसके साथ कोई घिनौनी हरकत हुई हो सकती है।

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, लेकिन इतना तय है कि इस मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com