जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद! समाजपवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई ह। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा ‘पराक्रमो विजयते’।
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो।’
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर साझा पोस्ट में लिखा कि ‘भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और न ही कभी करेंगे। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं।
आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हम एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ हैं। हिंदुस्तान जिंदाबाद! भारतीय सेना जिंदाबाद! कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने रक्षा मंत्रालय के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, “जय हिन्द.”
वहीं राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है, “पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से पर्यटकों को मारा, लोग इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।आज हम सब भारतवासी सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं और ऐसे मौक़े पर हम सब एकजुट हैं।
शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे पर कई पोस्ट किए हैं. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है, “हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे. जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिन्द!”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
