जुबिली न्यूज डेस्क
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में छह प्रमुख नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अब Z+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
इसके अलावा जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव, बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह और भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। वहीं, जदयू एमएलसी नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
किसे किस श्रेणी की सुरक्षा मिली:
-
सम्राट चौधरी – Z+
-
तेजस्वी यादव – Z
-
पप्पू यादव – Y+
-
प्रदीप कुमार सिंह – Y+
-
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू – Y+
-
नीरज कुमार – Y
जानकारी के अनुसार, चुनावी माहौल में बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों और नेताओं की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को निर्देश जारी कर दिए हैं।