- 600 खिलाड़ियों के बीच 140 स्वर्ण पदकों के लिए होगी प्रतिस्पर्धा
लखनऊ। कराटे के जज़्बे, जुनून और जौहर से लखनऊ एक बार फिर गुलजार होने को तैयार है। दरअसल द्वितीय डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2025 का आयोजन 19 और 20 जुलाई, 2025 को चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में होगा।
दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों के 600 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे जिसका आयोजन वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, इंडिया के तत्वावधान में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।
चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह व आयोजन सचिव संतोष कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, झारखंड, गोवा, पश्चिम बंगाल, पंजाब व राजस्थान की टीमें प्रतिभाग करेंगी जिसमें सबसे बड़ा दल उत्तर प्रदेश का होगा।
जसपाल सिंह के अनुसार चैंपियनशिप के सफल आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और पूर्व संध्या पर प्रतिभागी खिलाड़ियों का वजन भी मापा गया। संतोष कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में कुल 140 स्वर्ण, 140 रजत एवं 280 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।
चैंपियनशिप का आयोजन सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर आयु वर्ग में होगा। इसमें बालक व बालिकाओ में कुमिते के 110 भार वर्ग व काता की 30 श्रेणियों सहित कुल 140 वर्गो में स्पर्धाएं आयोजित होंगी।
चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
