Wednesday - 8 October 2025 - 12:20 PM

महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, RJD को 135 तक और कांग्रेस…

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 130 से 135 सीटें, कांग्रेस (Congress) को 55 से 58 सीटें, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 14 से 18 सीटें और लेफ्ट पार्टियों (Left Parties) को 30 से 32 सीटें दी जा सकती हैं।

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

तेजस्वी यादव के आवास पर आज महागठबंधन की बैठक

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आज शाम 7 बजे महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इसी बैठक में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

मुकेश सहनी को कम सीटें लेकिन डिप्टी सीएम की मांग

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को जिन सीटों का ऑफर मिला है उनमें औराय, कुढ़नी, सरायरंजन, अलीनगर, बौड़ाग्राम, बरहाड़ा और सिमरी बख्तियारपुर शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, मुकेश सहनी सीटों की संख्या घटाने पर सहमत हो गए हैं, लेकिन वे उपमुख्यमंत्री पद की मांग पर अब भी अड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 के चुनाव में मुकेश सहनी आरजेडी से नाराज़ होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंच छोड़कर चले गए थे, क्योंकि उन्हें वादा करने के बावजूद सीटें नहीं दी गई थीं। बाद में उन्होंने एनडीए का साथ लिया और 11 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 4 पर जीत हासिल की थी। इस बार उन्होंने शुरुआत में 60 सीटों की मांग की थी, लेकिन अब 14 से 18 सीटों पर समझौता करने को तैयार हैं, बशर्ते उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का आश्वासन मिले।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

महागठबंधन की इस हलचल के बीच आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक भी होने जा रही है। बैठक में लगभग 50 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है।अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण बैठक वर्चुअल रूप से दोपहर 2:30 बजे होगी, जिसमें राहुल गांधी समेत समिति के अन्य सदस्य शामिल रहेंगे।

सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूला

पार्टी संभावित सीटें
आरजेडी (RJD) 130–135
कांग्रेस (Congress) 55–58
वीआईपी (VIP) 14–18
लेफ्ट (Left) 30–32
जेएमएम (JMM) 3 (RJD कोटे से)
पशुपति पारस की पार्टी 2 (RJD कोटे से)

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चली लंबी चर्चा अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। आज शाम तेजस्वी यादव के आवास पर होने वाली बैठक के बाद सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान होने की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com