- एक मंच पर पीएम मोदी, जिनपिंग, पुतिन और शहबाज
- SCO नेताओं का ग्रुप फोटो सेशन
जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन के दौरे पर हैं। तिआनजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से इतर उनकी अहम मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई।
इसके साथ ही SCO देशों के नेताओं का ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ, जिसमें पीएम मोदी, शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक ही मंच पर नजर आए।
तिआनजिन में SCO सम्मेलन
पीएम मोदी आज और कल यानी 1 सितंबर तक उत्तरी चीन के तिआनजिन में SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था“तिआनजिन, चीन पहुंच गया हूं। SCO शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मिलने का इंतजार है।”
मोदी-जिनपिंग की खास बैठक
प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की बैठक रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) शुरू हुई। यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और चीन के रिश्तों में हाल के महीनों में कुछ नरमी आई है। सात साल बाद पीएम मोदी का चीन दौरा और दस महीनों में शी जिनपिंग से दूसरी मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है। पिछली मुलाकात 2024 में रूस के कजान शहर में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान हुई थी।
वैश्विक समीकरणों के बीच अहम वार्ता
आमतौर पर किसी बहुपक्षीय सम्मेलन में मेजबान देश के साथ द्विपक्षीय बैठक होना सामान्य है, लेकिन मोदी-शी की मुलाकात इसलिए खास है क्योंकि हाल ही में अमेरिका और भारत के रिश्तों में खटास आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल आयात को लेकर भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है। ऐसे में यह बैठक वैश्विक स्तर पर संदेश देने वाली मानी जा रही है। 1 सितंबर को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच भी द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना है।