लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में लखनऊ के पत्रकारों की प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन आगामी दिसंबर माह में किया जाएगा। इस बारे में लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) की हजरतगंज स्थित व्यंजन रेस्टोरेंट में आयोजित एक बैठक में फैसला लिया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, सचिव एसएम अरशद, आयोजन सचिव दिव्य नौंटियाल, संयोजक विक्रम श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक में यह तय किया गया कि इस बार लीग का आयोजन 13 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। एलएसजेए के संस्थापक सदस्य और टूर्नामेंट के आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि लीग के लिए 11 टीमों को आमंत्रण दिया गया है जिसमें से नौ टीमों को लीग में प्रवेश दिया जाएगा।
इसके मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम व चौक स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि 17 दिसंबर को अवकाश रहेगा। एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि लीग में भाग लेने की इच्छुक टीमें 7 नवंबर तक प्रवेश ले सकती है। उन्होंने बताया कि लीग का फाइनल 19 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर फ्लड लाइट की रोशनी में खेला जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				