न्यूज़ डेस्क
एक दूसरे के साथ अक्सर नजर आने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। इसकी वजह है दोनों के रिलेशनशिप की खबरें। एक बार फिर दोनों एक अस्पताल के बाहर साथ में नजर आये है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के पिता अस्पताल में हैं और उन्हीं से मिलने के लिए उनके साथ सारा अली खान पहुंची थी। लेकिन अभी इस बात का पता नहीं चल सक है की कार्तिक के पिता अस्पताल में क्यों भर्ती हैं।

सारा और कार्तिक इससे पहले भी कई जगहों पर एक साथ देखे गये है। अभी हाल ही कार्तिक सारा के बर्थडे में उनसे मिलने बैंकॉक पहुंच गए थे। जहां सारा वरुण धवन के साथ अपनी आने वाली फिल्म कुली नबंर 1 का शूट कर रही थी। उनके बर्थडे पर कार्तिक ने सारा को प्रिंसेस बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

गौरतलब है कि करण जौहर के शो में आई सारा ने कार्तिक को अपना क्रश बताया था। इसके बाद उन दोनों की पहली मुलाकात का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वहीं,दोनों की वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास भूल भूलैया 2, जान्हवी के साथ दोस्ताना 2, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ ‘पति पत्नी और वो’ फिल्में हैं। इसके साथ ही कार्तिक ने सारा के साथ इम्तियाज अली की फिल्म का शूटिंग जल्द ही खत्म की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

