जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की बदायूं सीट से भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काट दिया. उनकी जगह पार्टी ने दुर्विजय शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. इन सबके बीच संघमित्रा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले एक चुनावी सभा के मंच पर बैठी हैं और रो रही हैं.

दावा किया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य टिकट कटने से आहत हैं. संघमित्रा के रोने का जो वीडियो वायरल है उसमें योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी भी नजर आ रही हैं. वह संघमित्रा बगल ही बैठी हैं.
उधर, संघमित्रा मौर्य ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि संघमित्रा मौर्य इतनी कमजोर नहीं है. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि गुलाबो देवी एक कहानी सुना रही थी जिसकी वजह से भावुक हो गईं थीं.
संघमित्रा ने दी सफाई
संघमित्रा ने सफाई में कहा कि मंच पर हमारे बगल प्रदेश की मंत्री आदरणीय गुलाबो देवी बैठी हुईं थीं. उस वक्त कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ था. इस दौरान मंत्री ने मुझे राजा दशरथ की एक कहानी सुनाई. जो काफी भावुक थी.
इस वजह से आंखे नम हुईं थीं. संघमित्रा मौर्य बहादुर महिला है. टिकट कटने जैसी छोटी चीज पर भावुक होना शोभा नहीं देता. अगर टिकट कटने पर मैं रो रही होती तो जब पहले दिन प्रत्याशी का ऐलान हुआ उसके बाद मैं मौजूदा प्रत्याशी के साथ नहीं दिख रही. पार्टी में मेरे मान सम्मान की कोई कमी नहीं है. अगर कोई दिक्कत होती तो मैं कार्यक्रम से दूरी बना लेती.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
