
न्यूज डेस्क
समझौता एक्सप्रेस शुक्रवार को सुबह जब दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों को लेकर पहुंची तो स्टेशन पर बहुत ही भावुक माहौल था। पाकिस्तान के इस फैसले से न तो भारतीय खुश थे और न ही पाकिस्तानी नागरिक।
समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 8:15 पर दिल्ली स्टेशन पहुंची तो वहां का माहौल काफी भावुक करने वाला था। अपने परिजनों और रिश्तेदारों को देखकर कई यात्री अपने आंसू नहीं रोक पाए। पाकिस्तान के इस फैसले की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यही वजह है कि समझौता एक्सप्रेस तय समय से तकरीबन 5 घंटे की देरी से दिल्ली स्टेशन पहुंची।
केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू -कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाने से नाराज पाकिस्तान ऊल-जुलूल फैसले ले रहा है। पाकिस्तान ने गुरुवार को कई फैसले लिया जिसमें समझौता एक्प्रेस बंद करना भी शामिल था।

यह भी पढ़ें : भाजपा की शिखर यात्रा का सबसे अहम पड़ाव सुषमा स्वराज के नाम रहेगा
शुक्रवार सुबह समझौता एक्सप्रेस 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची। इससे पहले गुरुवार देर रात 1.30 बजे भारतीय ड्राइवर और गाइड ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन से लेकर रवाना हुए थे। सुबह-सुबह समझौता एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस रद कर दिया गया था और ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर पाकिस्तानी ड्राइवर और गाइड अपने वतन वापस लौट गए थे। पाकिस्तान लगातार भारत पर दबाव बनाने की कवायद में लगातार कूटनीतिक स्तर पर अनापशनाप फैसले ले रहा है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद चीन के लिए रवाना
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
