न्यूज डेस्क
कई दिनों तक शादी के बाद सोशल मीडिया से दूर रही बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल के बेटी साक्षी मिश्रा एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। साक्षी ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसकों लेकर एक बार फिर वो चर्चा का विषय बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, साक्षी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने भाई विक्की भरतौल के साथ कुछ पुरानी फोटोज पोस्ट की है। इन फोटोज में दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे है। इससे पहले साक्षी के भाई विक्की ने कहा था कि वह इस मामले में कुछ नहीं बोलना चाहता है। उन्होंने अपनी बहन साक्षी को संदेश देते हुए कहा कि वह जहां भी रहे खुश रहे।

जन सुनवाई पोर्टल पर की शिकायत
बता दें कि इससे पहले साक्षी मिश्रा ने सीएम के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है जो की गलत है। इससे पहले साक्षी खुद अभी तक अपने पिता के खिलाफ बोलती आ रही थी। लेकिन फेसबुक पर इस पोस्ट के जरिये उन्होंने साबित कर दिया है की अब वो अपने परिवार के साथ है।

क्या था मामला
आपको बता दें की बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने पिछली तीन जुलाई को अपने घर से जाकर अजितेश से शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया था इस विडियो में साक्षी ने अपने पिता और उनके करीबी रहे राजीव राणा से जान का खतरा बताया था। इसके बाद इस विडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

