Wednesday - 17 January 2024 - 8:53 AM

विश्व क्रिकेट में अब भी सचिन का क्रेज, चुने गए 21वीं सदी के Best बल्लेबाज

जुबिली स्पेशल डेस्क

रिकॉर्ड पुरुष सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए काफी समय हो चुका है लेकिन आज भी सचिन का क्रेज कम नहीं हुआ है। दरअसल सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज चुना गया है।

स्टार स्पोर्ट्स के पोल में सचिन को 21वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ  बल्लेबाज चुना गया है। हालांकि सचिन तेंदुलकर को  श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा से कड़ी टक्कर मिली थी लेकिन सचिन ने उन्हें पछाड़ कर 21वीं सदी का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बने हैं।

तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं और वह लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक जड़े, जैक कैलिस 45 शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक दर्ज हैं और वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। संगाकारा हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे पायदान पर हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान और आकाश चोपड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। जरूरी बात यह है कि सचिन को तब सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया है   जब वह 8 साल पहले ही 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

  • सचिन के कुछ अहम रिकॉर्ड
  • सचिन ने 463 वन डे खेले हैं जबकि 200 टेस्ट खेले हैं
  • सचिन ने वनडे क्रिकेट में 18 हजार 426 रन बनाये हैं
  • टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार 921 रन हैं
  • सचिन ने सभी टेस्ट नेशन के खिलाफ शतक जड़ा है
  • सचिन ने 34 हजार 347 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं
  • टेस्ट में उनके नाम 51 शतक जबकि वनडे में 49 शतक जड़े
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन 100 शतक जडऩे वाले एकमात्र खिलाड़ी है
  • वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं
  • सचिन तेंदुलकर के नाम संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा 6 वर्ल्‍ड कप खेलने का रिकॉर्ड है
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com