जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। रूस में शुरू में यूक्रेन बम खूब बरसाये थे और कई इलाकों पर अपना कब्जा जमा लिया था लेकिन बाद में यूक्रेन ने भी पलटवार करते हुए अपने इलाकों को फिर से अपने पाले में करने में कामयाब रहा।
लेकिन यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल हमला किया था लेकिन अब रूस ने खतरनाक जवाब दिया है। इस जवाबी कार्रवाई में रूस ने गुरुवार (21 नवंबर ) को यूक्रेन के निप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलों से हमला किया है।
यूक्रेनी वायु सेना ने गुरुवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन पर हमले के दौरान एक इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल RS-26 रूबेज को लॉन्च किया है।
यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, यह हमला रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से निप्रो शहर पर किया गया। RS-26 रूबेज़ एक अत्याधुनिक (इंटरकॉन्टिनेंटल ) अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे 6000 किमी तक मार करने की क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है. RS-26 रूबेज़ में पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
