जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले भारतीय रुपये के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है और यह 84.38 तक पहुंच गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे पर एक्स पर पोस्ट करके केंद्र सरकार पर हमला बोला है.अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद यह आशंका भी बनी हुई है कि वो अपने दूसरे कार्यकाल में आयातित सामानों पर टैरिफ़ बढ़ा सकते हैं.
इसका असर चीनी युआन और भारतीय रुपये पर लगातार देखा जा रहा है.अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की चुनौतियों से निपटने और अपनी धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए चीन नए उपाय कर रहा है.ट्रंप ने चुनाव जीतने के लिए जो वादे किए थे उनमें से चीन के उत्पादों पर 60% तक भारी आयात शुल्क लगाना भी शामिल था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
