जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में इस बार सियासी हलचल तेज है। बीजेपी नेता और पांच बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान गवर्निंग काउंसिल-सचिव (प्रशासन) के सबसे अहम पद के लिए आमने-सामने हैं।
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हंसते हुए कहा, “पहली बार बीजेपी वर्सेज बीजेपी है। हमारे जैसे नए लोगों के लिए थोड़ा कंफ्यूजिंग माहौल है।” उन्होंने बताया कि क्लब ज्वाइन किए हुए उन्हें अभी कुछ ही महीने हुए हैं और देखना होगा आगे क्या होता है।
मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुई वोटिंग में 1200 से ज्यादा सदस्य मतदान कर रहे हैं। देर शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है। इस पद पर रूडी पिछले 25 सालों से बने हुए हैं और इतने सालों बाद चुनाव हो रहा है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि 25 साल तक चुनाव न होना गलत था। जेएमएम की सांसद महुआ माजी के मुताबिक, इस बार मुकाबला काफी गहमागहमी भरा है और हर कोई चाहता है कि उसके पसंदीदा उम्मीदवार को जगह मिले।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने इन कैदियों को तुरंत रिहा करने का क्यों दिया आदेश
संजीव बालियान ने इस चुनाव को दलगत राजनीति से ऊपर बताते हुए कहा कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब सांसदों और पूर्व सांसदों का साझा मंच है, जहां देश के मुद्दों पर विचार-विमर्श होता है।