जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD में टिकट बंटवारे को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। शनिवार (11 अक्टूबर) को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर जमकर हंगामा हुआ। जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वहां से अपने सरकारी आवास के लिए निकल रहे थे, तभी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की।
ये कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों से आए थे और अपने समर्थकों को टिकट देने की मांग कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद तेजस्वी यादव की गाड़ी को भीड़ से बाहर निकाला गया, जिसके बाद वे अपने सरकारी आवास के लिए रवाना हो गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
