जुबिली न्यूज डेस्क
कानपुर। कानपुर में बजट पर चर्चा के लिए बुलाई गई नगरपालिका की बैठक अचानक हंगामे और धक्कामुक्की में बदल गई। वार्ड नंबर 1 के सभासद ने न सिर्फ जमकर हंगामा किया, बल्कि गुस्से में आकर कार्यालय कर्मचारी (बाबू) पर पानी की बोतल भी फेंक मारी। माहौल इतना बिगड़ गया कि ईओ (कार्यकारी अधिकारी) को पुलिस बुलानी पड़ी।
क्या था मामला?
सूत्रों के अनुसार, बैठक में जब बजट के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हो रही थी, तभी वार्ड 1 के सभासद को कुछ बिंदुओं पर आपत्ति हुई। उन्होंने अचानक आक्रामक रवैया अपनाते हुए कहा – “चीर डालूंगा”, और इसके बाद टेबल पर रखी बोतल उठाकर बाबू पर फेंक दी।इसके बाद वहां धक्का-मुक्की और जोरदार बहस शुरू हो गई।
कानपुर -नगरपालिका में बजट को लेकर बैठक में हंगामा, सभासद बोला चीर डालूंगा, मारी बोतल
बजट को लेकर जमकर हंगामा, धक्कामुक्की, वार्ड 1 के सभासद ने बैठक में बाबू को मारी बोतल
सभासदों के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत, ईओ ने हंगामे के दौरान बुलाई पुलिस
हंगामा, धक्का मुक्की का… pic.twitter.com/AExN5fdfRg
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 15, 2025
पुलिस को बुलाना पड़ा
स्थिति बिगड़ती देख ईओ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। अन्य सभासदों के हस्तक्षेप और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि कर्मचारी पक्ष की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब नगर निगम की बैठक में हंगामा हुआ हो। इससे पहले भी बजट, सफाई और विकास कार्यों को लेकर विवाद होते रहे हैं। हालांकि इस बार मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया, जो कि चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें-डेनमार्क की अजब परंपरा, 25 साल तक सिंगल रहने पर मिलती है ये सजा, देखें
नगर निगम प्रशासन क्या बोले?
ईओ का कहना है कि बैठक की गरिमा को बिगाड़ने वालों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है।