Saturday - 13 January 2024 - 4:12 PM

IPL 2022 : फाइनल में टाइटंस को चुनौती देगा रॉयल्स

  • RR vs RCB Qualifier 2
  • जोस बटलर ने ठोका सीजन का चौथा शतक
  • बैंगलोर को हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में,
  • राजस्थान 14 साल बाद दूसरी बार फाइनल में
  • गुजरात टाइटंस से होगी खिताबी भिड़ंत

जुबिली स्पेशल डेस्क

अहमदाबाद। तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा (22 रन पर तीन विकेट) और ओबेद मकॉए (23 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद प्रचंड फॉर्म में चल रहे जोस बटलर (नाबाद 106) तूफानी पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एकतरफा अंदाज में 11 गेंद शेष रहते सात विकेट से पराजित करते हुए 14 साल के लम्बे वक्त के बाद आईपीएल के खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी खिताबी भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी।

बटलर ने एक बार फिर जोरदार खेल दिखाते हुए 60 गेंदों पर 106 रन में 10 चौके और छह छक्के जडक़र टीम को आसानी से जीत दिला दी। बता दें कि 14 साल पहले आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न की कप्तानी में जीता था।

photo : Jos Buttler (@IPL)

फाइनल में अब राजस्थान का सामना रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात टाइटंस आईपीएल में पहली बार भाग ले रही है जबकि साल राजस्थान 2008 में खिताब जीत चुकी है। इसके साथ बैंगलोर का पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार अधूरा छूट गया है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। बैंगलोर की टीम 8 विकेट पर 157 रन का मामूली स्कोर बनाया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जरूरी रन बनाकर मुकाबला ही नहीं बल्कि आईपीएल फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। राजस्थान के लिए बटलर ने चौथा शतक लगाया।

बटलर ने इस सीजन 738 रन बनाये। इसके साथ ही आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बटलर बन गए हैं। बैंगलोर के लिए यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर 21, कप्तान संजू सैमसन ने 21 गेंदों पर 23 और देवदत्त पडिकल ने 9 रन का योगदान दे सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com