Friday - 23 May 2025 - 11:48 PM

RCB vs SRH, IPL 2025 : हैदराबाद की RCB पर धमाकेदार जीत

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। अभिषेक शर्मा (34 रन) की तेज शुरुआत के बाद इशान किशन (94 रन नाबाद) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 65वें मैच में शुक्रवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 42 रनों से पराजित किया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 232 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर सिमट गई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
फिल साल्ट कैच हर्षल पटेल, बोल्ड पैट कमिंस 62
विराट कोहली कैच अभिषेक शर्मा, बोल्ड हर्ष दुबे 43
मयंक अग्रवाल कैच ईशान किशन, बोल्ड नीतीश रेड्डी 11
रजत पाटीदार रन आउट (ईशान मलिंगा) 18
जितेश शर्मा कैच अभिनव मनोहर, बोल्ड जयदेव उनादकट 24
रोमारियो शेफर्ड कॉट एंड बोल्ड ईशान मलिंगा 0
क्रुणाल पंड्या हिट विकेट बोल्ड पैट कमिंस 8
टिम डेविड कैच हेनरिक क्लासेन, बोल्ड ईशान किशन 1
भुवनेश्वर कुमार बोल्ड पैट कमिंस 3
यश दयाल नाबाद

विकेट पतन: 80-1 (विराट कोहली, 6.6 ओवर), 120-2 (मयंक अग्रवाल, 10.4 ओवर), 129-3 (फिल साल्ट, 11.2 ओवर), 173-4 (रजत पाटीदार, 15.4 ओवर), 174-5 (रोमारियो शेफर्ड, 15.6 ओवर), 174-6 (जितेश शर्मा, 16.2 ओवर)

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी पर एक नज़र 

अभिषेक शर्मा (34 रन) की तेज़ शुरुआत और इशान किशन (नाबाद 94 रन) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ छह विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

यह इकाना स्टेडियम पर किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है, जो मैच को बेहद रोमांचक बना गया। किशन की पारी में चौकों और छक्कों की भरमार रही और उन्होंने आखिरी ओवरों में SRH की रनगति को तेज़ करते हुए विपक्षी गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली।

इशान किशन ने आईपीएल 2025 के मौजूदा सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैदान के चारों ओर शानदार शॉट्स की बारिश कर दी। हालांकि वह अपना दूसरा आईपीएल शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उनकी 48 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस विस्फोटक पारी में किशन ने 5 छक्के और 7 चौके जमाए और अंत तक नाबाद रहे।

इससे पहले अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाकर हैदराबाद को तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने ट्रैविस हेड (17 रन) के साथ पहले चार ओवरों में ही टीम के खाते में 54 रन जोड़ दिए। हालांकि, अभिषेक लुंगी एन्गिडी की गेंद पर फ्लिक करने के प्रयास में डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर फिल सॉल्ट को कैच थमा बैठे। अगली ही ओवर में ट्रैविस हेड भी भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चलते बने।

पावरप्ले समाप्त होने तक हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 71 रन था, जो मैच की तेज़ रफ्तार को दर्शा रहा था।

इस मुकाबले में आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार बतौर ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर टीम में शामिल किया गया है जबकि आरसीबी की कमान जितेश शर्मा के हाथों में है। इकाना स्टेडियम पर खेजे जा रहे मुकाबले में जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोरकार्ड: (231/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
अभिषेक शर्मा कैच फिल साल्ट, बोल्ड लुंगी एनगिडी 34
ट्रेविस हेड कैच रोमारियो शेफर्ड, बोल्ड भुवनेश्वर कुमार 17
ईशान किशन नाबाद 94*
हेनरिक क्लासेन कैच रोमारियो शेफर्ड, बोल्ड सुयश शर्मा 24
अनिकेत वर्मा कैच भुवनेश्वर कुमार, बोल्ड क्रुणाल पंड्या 26
नीतीश कुमार रेड्डी कैच क्रुणाल पंड्या, बोल्ड रोमारियो शेफर्ड 4
अभिनव मनोहर कैच फिल साल्ड, बोल्ड रोमारियो शेफर्ड 12
पैट कमिंस नाबाद 13*

विकेट पतन: 54-1 (अभिषेक शर्मा, 3.6 ओवर), 54-2 (ट्रेविस हेड, 4.2 ओवर), 102-3 (हेनरिक क्लासेन, 8.5 ओवर), 145-4 (अनिकेत वर्मा, 11.4 ओवर), 164-5 (नीतीश कुमार रेड्डी, 14.2 ओवर), 188-6 (अभिनव मनोहर, 16.6 ओवर)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.

बेंगलुरु Vs हैदराबाद H2H

  • कुल IPL मैच: 25
  • हैदराबाद ने जीते: 13
  • बेंगलुरु ने जीते: 11
  • बेनतीजा: 1

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजारबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिल साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, ट्रेविस हेड, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, स्मरण रविचंद्रन

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com