- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती
- यशस्वी जायसवाल का पहला वनडे शतक
भारत ने तीसरे और निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले गेंदबाजों ने मैच का आधा काम कर दिया, और फिर यशस्वी जायसवाल के नाबाद शतक तथा रोहित-विराट की धमाकेदार बल्लेबाजी ने जीत को औपचारिकता बना दिया। 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला समाप्त कर सीरीज पर कब्जा जमाया।
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 61 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
जायसवाल का धमाका, पहला वनडे शतक, दबाव में शानदार वापसी
सीरीज के शुरुआती दो मैचों में केवल 40 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने तीसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा।

- *116 रन (121 गेंद)
- 12 चौके, 2 छक्के**
उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 155 रन की ओपनिंग साझेदारी की। जायसवाल अब भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है।
ROKO की तूफानी पारी — रोहित + कोहली ने मिलकर बना दिया मैच वन-साइडेड
रोहित शर्मा (75 रन, 7 चौके, 3 छक्के)
रांची में फिफ्टी के बाद दूसरे वनडे में फ्लॉप रहे रोहित ने निर्णायक मुकाबले में दमदार वापसी की।
विराट कोहली (65 रन, 45 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के)*
कोहली ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी और जायसवाल के साथ मिलकर
84 गेंदों में 116 रन की साझेदारी कर भारत को आसान जीत दिलाई।

AFP/Getty Images
- कुलदीप यादव का बोलबाला ODI इतिहास में रचा बड़ा रिकॉर्ड
गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर नई उपलब्धि हासिल की। वो अब ODI में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं:
- मोहम्मद शमी — 16 बार
- अजीत अगरकर — 12 बार
- कुलदीप यादव — 11 बार
इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर से दूर रखा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
