जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
रोहित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अब वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। अब उन्होंने लाल गेंद के खेल को भी टाटा कह दिया है। हालांकि, रोहित ने यह साफ किया है कि वह वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे और टीम इंडिया के लिए योगदान देना जारी रखेंगे।
उनके इस फैसले से फैंस के बीच भावनात्मक लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उनके यादगार टेस्ट पारियों के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर: एक शानदार सफर
भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत भले ही सीमित ओवरों के क्रिकेट से की हो, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को शानदार ढंग से साबित किया। शुरुआती वर्षों में टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करने वाले रोहित ने एक बार जब मौका पाया, तो उसे पूरी शिद्दत से निभाया।
ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत
- टेस्ट डेब्यू
2 नवंबर 2013, वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ कोलकाता में
डेब्यू टेस्ट में ही 177 रन की यादगार पारी खेली
- टेस्ट करियर का कुल आँकड़ा
मैच: 56 - रन: 3,968
- औसत: 45.22
- शतक: 10
- अर्धशतक: 16
उच्चतम स्कोर: 212 (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ)
- टेस्ट करियर की झलकियाँ:
2019 में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर नई शुरुआत – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में बतौर ओपनर दो शतक लगाए। - घरेलू पिचों पर लाजवाब रिकॉर्ड – भारत में खेलते हुए औसत 70 से अधिक।
- विदेशी दौरों पर सुधार – इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अहम पारियाँ खेलीं, विशेष रूप से 2021 में ओवल टेस्ट में शतक।
नेतृत्व में भी योगदान
रोहित शर्मा ने टेस्ट में भारत की कप्तानी भी की और उनकी अगुवाई में भारत ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले जीते, विशेषकर घरेलू मैदानों पर।
रोहित का टेस्ट संन्यास उन सभी फैंस के लिए भावुक पल है जिन्होंने उन्हें लाल गेंद के क्रिकेट में संघर्ष करते हुए, फिर चमकते हुए देखा। उनकी पारियाँ हमेशा भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेंगी।