जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं, क्योंकि हाल ही में बीसीसीआई ने उनसे वनडे टीम की कमान लेकर शुभमन गिल को सौंप दी है। अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी। इस बड़े बदलाव के बाद, रोहित शर्मा का पहला सार्वजनिक बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींच रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर उत्साहित
मंगलवार को मुंबई में सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 के दौरान मीडिया से बातचीत में रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी गंवाने पर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के अनुभव को साझा किया।
रोहित ने कहा, “मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है। वहां के लोग क्रिकेट को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। वहां खेलना हमेशा एक अलग अनुभव होता है।”उनके इस बयान से यह संकेत मिला कि वह कप्तानी में हुए बदलाव को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं और आने वाली सीरीज के लिए बतौर खिलाड़ी उत्साहित हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अहम भूमिका
रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसका पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। कई क्रिकेट जानकारों का मानना है कि यह वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकती है।
चयन समिति के बयान पर चर्चा तेज
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि रोहित शर्मा को कप्तानी में बदलाव की जानकारी दे दी गई थी। हालांकि, जब उनसे 2027 वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली की भागीदारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “फिलहाल वे खेल रहे हैं और हम उन्हें उसी हिसाब से देख रहे हैं। 2027 की बात करना अभी जल्दबाजी होगी।”
अगरकर के इस बयान से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि चयन समिति अब धीरे-धीरे टीम में युवा खिलाड़ियों को आगे लाने की तैयारी कर रही है।
कप्तान के रूप में भले ही बदलाव हुआ हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड आज भी शानदार है। उन्होंने अब तक 46 मैचों में 2407 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन विशेष रूप से बेहतरीन रहा है, जिसमें उन्होंने 8 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। उनके नाम 264 रनों की ऐतिहासिक पारी का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है, जिसे अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है।