जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और पार्टी नेता रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर चौंकाने वाला बयान जारी किया है। उन्होंने पोस्ट कर कहा है कि वह राजनीति छोड़ रही हैं, साथ ही अपने परिवार से भी दूरी बनाने की बात कही है।

“मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और परिवार से नाता तोड़ रही हूँ” — रोहिणीरोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा— “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं।”
इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट कर दावा किया— “संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष खुद पर ले रही हूँ।”उनके इन पोस्ट्स ने बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी है।
बीते साल सरण से लड़ी थीं लोकसभा चुनाव
रोहिणी आचार्य ने पिछले साल सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। तब भी वह काफी चर्चा में रही थीं।
आरजेडी और संजय यादव की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
रोहिणी के आरोपों और फैसले पर अब तक आरजेडी नेतृत्व, संजय यादव या रमीज़ की तरफ़ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पार्टी की ओर से चुप्पी बनी रहने से राजनीतिक हलकों में उनकी पोस्ट को लेकर और अधिक अटकलें तेज हो गई हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
