जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद (RJD) में टिकट बंटवारे को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। पटना स्थित लालू प्रसाद यादव के सर्कुलर रोड आवास के बाहर अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया जब मधुबन सीट के दावेदार मदन शाह अचानक वहां पहुंचे और पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
मदन शाह ने किया नाटकीय प्रदर्शन
मदन शाह ने आवास के मुख्य द्वार के सामने अपना कुर्ता फाड़ दिया और जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मदन शाह ने एएनआई से बातचीत में आरोप लगाया कि पार्टी ने टिकट के बदले उनसे पैसे मांगे। उन्होंने कहा, “मैंने पैसे देने से इनकार किया, तो मेरा टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर दे दिया गया। मैंने अपनी जमीन तक बेच दी, लेकिन टिकट मुझे नहीं मिला। पार्टी ने बीजेपी के एजेंट को टिकट दे दिया।”
लालू और तेजस्वी पर आरोप
मदन शाह ने कहा कि 2020 में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें मधुबन से टिकट देने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने बताया कि लालू जी ने रांची बुलाकर आश्वासन दिया था कि वे रणधीर सिंह को हराने में मदद करेंगे। मदन शाह ने यह भी कहा कि तेली समुदाय की जनसंख्या का सर्वे उन्होंने स्वयं कराया।

लेकिन इस बार जब टिकट की बारी आई, तो पार्टी ने पैसे वालों को प्राथमिकता दी, जिससे वह निराश हो गए।
राज्यसभा सांसद पर गंभीर आरोप
मदन शाह ने राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर भी आरोप लगाए कि वे टिकट की दलाली करते हैं। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता दशकों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे थे, उन्हें अब किनारे कर दिया गया।
लालू आवास के बाहर अफरा-तफरी
घटना के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने मदन शाह को वहां से हटाया और माहौल को शांत किया। फिलहाल राजद की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे की जद्दोजहद
उधर, बिहार में महागठबंधन के भीतर भी सीट बंटवारे को लेकर मतभेद जारी हैं। RJD और कांग्रेस के बीच कई सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है, वहीं वीआईपी पार्टी के साथ भी टकराव की स्थिति बनी हुई है। मदन शाह की बगावत से पार्टी के अंदर असंतोष और बढ़ने की संभावना है।
#WATCH | पटना: राजद नेता मदन शाह ने कहा, "…वे सरकार नहीं बनाएगा, तेजस्वी बहुत घमंडी है, लोगों से मिलते नहीं…वे टिकट बांट रहे हैं…संजय यादव ये सब कर रहे हैं…मैं यहाँ मरने आया हूँ। लालू यादव मेरे गुरु हैं…उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे…उन्होंने भाजपा के एजेंट… https://t.co/IluQNbdbYZ pic.twitter.com/I6c9DtnKHY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
