Thursday - 24 July 2025 - 5:40 PM

चोटिल होने के बावजूद मैदान पर डटे ऋषभ पंत

जुबिली स्पेशल डेस्क

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार जुझारूपन दिखाया। अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और वॉशिंगटन सुंदर के साथ पारी को संभाले हुए हैं। लंच तक भारत का स्कोर 321/6 रहा।

इस बहादुरी से भरी बल्लेबाज़ी ने ना सिर्फ टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाया बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में पंत का मैदान पर उतरना भारत की जुझारू मानसिकता का प्रतीक है।

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है और फिलहाल भारतीय टीम की पहली पारी चल रही है। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 321 रन बना लिए हैं, हालांकि उसके 6 विकेट गिर चुके हैं। इस समय क्रीज़ पर वॉशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत टिके हुए हैं।

गौरतलब है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने ‘करो या मरो’ की स्थिति है।

अगर भारत यह मैच हारता है तो इंग्लैंड सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लेगा। वहीं जीत मिलने की स्थिति में भारत सीरीज़ को 2-2 से बराबर करने की स्थिति में आ जाएगा, जिससे अंतिम टेस्ट निर्णायक बन जाएगा

इसके साथ ही BCCI ने भी एक नया अपडेट दिया और बताया कि जरूरत पड़ने पर बैटिंग कर सकते हैं.BCCI के मुताबिक, “मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत के दाएं पैर में चोट लग गई थी और वो इस टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।  ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. चोट के बावजूद पंत दूसरे दिन टीम के साथ जुड़ गए हैं और टीम की जरूरत के मुताबिक बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

ऋषभ पंत को यह चोट इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की गेंद पर उस वक्त लगी, जब वह रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वह शॉट पूरी तरह से मिस कर बैठे और गेंद सीधा उनके दाहिने पैर के पंजे पर जा लगी। टक्कर इतनी तेज थी कि पंत के पैर से खून निकलने लगा और वह दर्द के कारण खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।

हालत बिगड़ते देख तुरंत फिजियो को बुलाया गया और खिलाड़ियों की मदद से पंत को उठाकर मेडिकल कार्ट के ज़रिए मैदान से बाहर ले जाया गया। उस वक्त पंत 37 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com