Sunday - 25 January 2026 - 5:17 PM

गणतंत्र दिवस 2026: 982 कर्मियों को वीरता व सेवा पदक, जम्मू-कश्मीर को सबसे अधिक सम्मान

जुबिली स्पेशल डेस्क

गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर पुलिस, अग्निशमन सेवाएं, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा (एचजी एंड सीडी) और सुधार सेवाओं से जुड़े कुल 982 कर्मियों को वीरता और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है।

सरकार की ओर से रविवार (25 जनवरी, 2026) को जारी आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, इनमें से 125 कर्मियों को वीरता पदक (गैलेंट्री मेडल – जीएम) प्रदान किए जाएंगे। वीरता पदक पाने वालों में 121 पुलिस कर्मी और 4 अग्निशमन सेवा के अधिकारी शामिल हैं।

वीरता पदक उन असाधारण साहसिक कार्यों के लिए दिया जाता है, जिनमें जीवन और संपत्ति की रक्षा, अपराध को रोकने या अपराधियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। पुरस्कार के लिए जोखिम के स्तर का आकलन संबंधित अधिकारी के दायित्वों और कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।

  • जम्मू-कश्मीर को सबसे अधिक वीरता पदक
  • कुल 125 वीरता पदकों में से:
  • 45 पदक जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात कर्मियों को
  • 35 पदक वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों को
  • 5 पदक पूर्वोत्तर राज्यों में तैनात कर्मियों को
  • जबकि 40 पदक अन्य क्षेत्रों के कर्मियों को प्रदान किए जा रहे हैं
  • जम्मू-कश्मीर ऑपरेशन थिएटर में तैनात कर्मियों को सबसे अधिक वीरता पदक दिए गए हैं।
  • राज्यों और बलों का प्रदर्शन
  • आधिकारिक विवरण के अनुसार:
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस को सर्वाधिक 33 वीरता पदक मिले हैं
  • इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस (31)
  • उत्तर प्रदेश पुलिस (18)
    • और दिल्ली पुलिस (14) पदकों के साथ शामिल हैं
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सीआरपीएफ एकमात्र बल है, जिसे 12 वीरता पदक प्रदान किए गए हैं।
  • सेवा पदकों का भी वितर
  • राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) सेवा में असाधारण और विशिष्ट योगदान के लिए
  • जबकि उत्कृष्ट सेवा पदक (एमएसएम) कर्तव्यनिष्ठा और सराहनीय सेवा के लिए दिया जाता है
  • इस वर्ष:
  • 125 कर्मियों को वीरता पदक (जीएम)
  • 101 कर्मियों को राष्ट्रपति पदक (पीएसएम)
  • और 756 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक (एमएसएम) से सम्मानित किया गया है
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com