जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने मीडिया को की है। सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा, फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है।
सतीश शाह ने 74 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। बॉलीवुड अभी हाल ही में पीयूष पांडे के निधन की खबर से उबर रहा था कि अब सतीश के चले जाने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा शोक छा गया है।
बॉलीवुड और टीवी में सतीश शाह की यात्रा
सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘विक्रम बेताल’ और अन्य कई फिल्मों में अभिनय किया।
हालांकि, उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के रोल से मिली। इस कॉमेडी शो में उनकी मास्टर स्ट्रोक कॉमिक टाइमिंग आज भी याद की जाती है। इंस्टाग्राम पर इस शो के उनके क्लिप्स अभी भी वायरल होते हैं।
सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई जेवियर कॉलेज से पूरी की और फिर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय की शिक्षा ली। 1972 में उन्होंने डिजाइनर मधु शाह से विवाह किया।

टीवी में अद्वितीय योगदान
सतीश शाह ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। 1984 में आए सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ में उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग किरदार निभाए। इसके बाद 1995 में शो ‘फिल्मी चक्कर’ में उन्होंने प्रकाश का रोल निभाया।
फिर आया उनका मशहूर शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, जिसमें उन्होंने रत्ना पाठक शाह के साथ शानदार केमिस्ट्री दिखाई। माया और इंद्रवदन साराभाई की मस्ती और नोक-झोंक दर्शकों को बेहद पसंद आई।
कॉमेडी किंग की फिल्मों में धाक
सतीश शाह ने शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ में मजेदार किरदार निभाया। उन्होंने प्रोफेसर के रोल में अपने हास्य कौशल का लोहा मनवाया। इसके अलावा वे ‘रा वन’, ‘हमशकल्स’, ‘फना’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘गुलाम ए मुस्तफा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए।
सतीश शाह को इंडस्ट्री में कॉमेडी किंग के नाम से जाना जाता था। उनका जाना बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
