
न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। 123 देशों में पहुंच चुका कोरोना भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है। एक ओर सरकार लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता ऊलजुलूल बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जो अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं, एक बार फिर कोरोना जैसे गंभीर विषय पर बचकाना बयान दिए हैं। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने दावा किया कि देश में कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होगा। उन्होंने इसके पीछे 33 करोड़ देवी देवताओं का हवाला दिया।
यह भी पढ़ें : सिंधिया पर जानलेवा हमले की प्रदेश सरकार कराए जांच

भाजपा महासचिव ने कहा, ‘यहां हनुमान जी भी हैं, इसलिए मैंने उनका नाम कोरोना पछाड़ हनुमान रख दिया है। हमारे कोरोना पछाड़ हनुमान जी हैं।’
विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘हमारे देश में कोरोना का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि हमारे यहां 33 करोड़ देवी देवता भी रहते हैं। इसलिए मेरा सभी से निवेदन हैं कि सरकार के परामर्श और जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम अपना कार्यक्रम भी बहुत छोटा कर रहे हैं। कवि सम्मेलन भी स्थगित कर दिया गया है।’
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमरीका समेत कोरोना वायरस कोविड 19 अब दुनिया के 123 देशों में फैल गया है। इसके कारण पांच हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं और दुनिया भर में इसके संक्रमण के 136,895 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में अब तक कोरोना के 83 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : सरकार और विपक्ष में शुरू हुआ पोस्टर वार
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में बीजेपी का ‘कांग्रेसी कार्ड’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
