जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई।
इस दौरान भारत-अमेरिका संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और अमेरिका संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है, जीवंत बनाया है।
वही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने राष्ट्रपति ट्रंप से बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर सवाल किया। पत्रकार ने ट्रंप से पूछा, “आप बांग्लादेश को लेकर क्या कहना चाहेंगे।

हमने देखा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान कैसे अमेरिका का डीप स्टेट वहां काम कर रहा था। वहीं, मोहम्मद यूनुस जॉर्ज सोरोस के बेटे से भी मिले। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?”पत्रकार के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट की वहां को भूमिका नही है। उन्होंने इस पर स्पष्ट रूप से कहा, “यह एक ऐसा मामला है जिस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस पर काफी सालों से काम कर चुके हैं… मैं इसके पढ़ रहा हूं। इसलिए मैं बांग्लादेश के मामले को अब प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में छोड़ता हूं। ”
इस दौरान मोदी ने कहा कि जिस उत्साह से उनकी पहली टर्म मे हमने मिलकर काम किया, वही उमंग, वही उर्जा और वही प्रतिबद्धता मैंने आज भी महसूस की है। आज की चर्चाओं में उनके पहले टर्म मे हमारी उपलब्धियों का संतोष और गहरे आपसी विश्वास का सेतु था। साथ ही नए लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प भी था। हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को shape कर सकता है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					