जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में ईशान किशन ने दमदार वापसी कर सभी को चौंका दिया।
पिछले मैच में चोट के कारण बाहर रहने के बाद टीम में लौटे ईशान ने कीवी गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख ही बदल दिया।
इस मुकाबले में उन्होंने न सिर्फ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा, बल्कि एक ऐसा दुर्लभ रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है।

ईशान किशन का ऐतिहासिक प्रदर्शन
ईशान किशन ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और महज 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। भारतीय पारी के 12वें ओवर में उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को पूरी तरह निशाने पर लिया।
ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से हुई, जिसके बाद ईशान ने लगातार तीन चौके जड़े। इसके बाद चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं पर एक और चौका और अंतिम गेंद पर फिर छक्का लगाकर ओवर को खत्म किया। इस ओवर में कुल 29 रन बने, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इस महंगे ओवर के साथ ही ईश सोढ़ी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। यह टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड की ओर से डाला गया दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया। दिलचस्प बात यह रही कि सोढ़ी इससे पहले भी इसी सीरीज के पिछले मैच में 29 रन खर्च कर चुके हैं।
7 गेंदों पर 7 बाउंड्री का कारनामा
ईशान किशन यहीं नहीं रुके। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया और इस तरह लगातार 7 गेंदों पर 7 बाउंड्री (चौके-छक्के) लगाने का दुर्लभ कारनामा कर दिखाया।
सिर्फ 42 गेंदों में शतक
ईशान किशन ने अर्धशतक से शतक तक का सफर बेहद तेजी से तय किया और कुल 42 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए। यानी उन्होंने 50 से 100 रन तक पहुंचने में महज 14 गेंदें लीं।
यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक भी है। हालांकि शतक पूरा करने के बाद वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए। ईशान किशन ने इस मुकाबले में 43 गेंदों पर 103 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
