जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एमपीसी की बैठक खत्म होने के बाद बताया कि रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट या 0.25 फीसदी की वृद्धि की जा रही है. आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट में इजाफा किया है. इसके बाद आगे लोन लेना और महंगा हो जाएगा. रेपो रेट को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है. इससे पहले आरबीआई ने 2022 में पांच मॉनिटरी पॉलिसी की बैठकों में 2.25 फीसदी रेपो रेट बढ़ा चुकी है.

RBI के रेपो रेट बढ़ाने का असर
आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद सरकारी-निजी बैंक से लेकर हाउसिंग फाइनैंस कंपनियां होम लोन के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगी, जिसके बाद आपकी ईएमआई ( EMI) महंगी हो जाएगी. आइए बताते हैं कितनी महंगी हो जाएगी आपकी ईएमआई.
20 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी बढ़ी EMI
मान लिजिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से 20 साल के लिए 25 लाख रुपये का होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 21,854 रुपये ईएमआई का भुगतान करना पड़ रहा था. लेकिन रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर बढ़कर 8.85 फीसदी हो जाएगी जिसपर 22,253 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. यानि करीब 400 रुपये आपकी ईएमआई महंगी हो जाएगी.
40 लाख
20 साल के लिए 40 लाख रुपये के होम लोन पर 8.60 फीसदी के ब्याज दर पर फिलहाल 34,967 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा था. लेकिन रेपो रेट में 0,25 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 8.85 फीसदी के दर से ब्याज चुकाना होगा जिसपर 35,604 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा. यानि हर महीने 637 रुपये ज्यादा ईएमआई का भउगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में UP के कितने खिलाड़ी ? देखें-पूरी लिस्ट
50 लाख
15 साल के लिए 50 लाख रुपये के होम लोन पर 8.60 फीसदी के दर से 49,531 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा था. लेकिन रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब 50,268 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा. यानि 737 रुपये हर महीने महंगा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली शराब घोटाला केस में CBI ने कसा शिकंजा, अब यह आरोपी हुआ गिरफ्तार
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
