Sunday - 7 January 2024 - 9:15 AM

मुश्किल में दीपिका, पति का क्या है स्टैंड

जुबली न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच के दौरान एनसीबी के हाथ कुछ सेलेब्स के नाम लगे हैं, जिनपर ड्रग्स लेने या ड्रग पेडलर से संबंध होने के आरोप हैं।

एनसीबी ने अभी सारे नामों का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन चार अभिनेत्रियों- सारा अली ख़ान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, क्वान कंपनी और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी आज पूछताछ करेगी। पहले दीपिका पादुकोण से भी 25 सितंबर को ही पूछताछ की जानी थी, लेकिन वो एक्ट्रेस आज एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंचेंगी, क्योंकि अभी उनका कोरोना वायरस का टेस्ट नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में जो चल रहा है उसकी क्रोनोलॉजी समझ रहे हैं क्या ?

आज दीपिका का कोविड 19 का टेस्ट किया जाएगा, उसके बाद कल यानी 26 सितंबर को एक्ट्रेस से पूछताछ की जा सकती है।

बता दें कि दीपिका बीते दिनों गोवा गई हुई थीं, लेकिन अब मुंबई वापस लौट आई हैं। मुंबई एयरपोर्ट से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें और फोटोज़ सामने आई हैं, जिनमें वो पति रणवीर सिंह के साथ नज़र आ रही हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि दोनों ने मास्क पहन रखा है। लेकिन दीपिका की आंखों से उनके चेहरे की थकान और माथे की शिकन साफ नज़र आई। तस्वीरों में एक्ट्रेस साफ तौर पर परेशान दिखी।

दीपिका देर शाम गोवा से अपने पति रणवीर सिंह के साथ चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंची हैं। दीपिका और रणवीर जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, उन्हें कैमरामैन ने घेर लिया, कुछ सवाल भी किए, लेकिन दोनों में से किसी ने भी सवालों का जवाब नहीं दिया। इस दौरान वकीलों की टीम भी उनके साथ थी। दीपिका से एनसीबी की टीम शनिवार को पूछताछ करेगी।

वहीं दीपिका के पति रणवीर सिंह ने एनसीबी से अनुरोध करते हुए पूछा है कि क्या वह बॉलीवुड ड्रग्स मामले में पूछताछ के दौरान अपनी पत्नी के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

एनसीबी को दिए अपने आवेदन में, रणवीर ने कहा है कि दीपिका पादुकोण कभी-कभी चिंता से ग्रस्त हो जाती हैं और घबरा जाती हैं। इसलिए उन्हें उनके साथ रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। रणवीर ने कहा कि वह एक कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और जानते हैं कि वह दीपिका से पूछताछ के समय उपस्थित नहीं हो सकते हैं, लेकिन उनका अनुऱोध है कि एनसीबी कार्यालय के अंदर उन्हें जाने की अनुमति दी जानी चाहिए, हालांकि उनके आवेदन पर एनसीबी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

फ़िलहाल एनसीबी जो भी निर्णय ले लेकिन इस मुश्किल वक्त में रणवीर अपनी पत्नी दीपिका के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव का एलान, इन तारीखों में पड़ेंगे वोट

यह भी पढ़ें : कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर किसान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com