जुबिली न्यूज डेस्क
सिद्धार्थनगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, एक महिला रंजू देवी ने राहुल गांधी के सामने दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। इस पर राहुल ने बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया था।
लेकिन अब इस दावे का सच सामने आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, रंजू देवी का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद था। खुद रंजू देवी ने सफाई देते हुए कहा कि वार्ड सचिव ने उनसे कहा था कि उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। इसी वजह से उन्होंने राहुल गांधी के सामने यह बात कही।
रंजू देवी ने कहा, “मुझे वार्ड सचिव ने कहा था कि नाम लिस्ट से हट गया है। मैंने ड्राफ्ट लिस्ट नहीं देखी थी। अब पता चला कि नाम मौजूद है।”
इस खुलासे के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि राहुल गांधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि यह पूरा मामला प्रशासन की लापरवाही का है।मामला अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां लोग पूछ रहे हैं—’सच कौन बोल रहा है?’