जुबिली न्यूज़ डेस्क
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच खबर है कि राम मंदिर अब पहले से और ज्यादा भव्य बनेगा। पहले इस मंदिर का निर्माण 70 एकड़ में होना था लेकिन अब इसका दायरा और बढ़ गया है। दरअसल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रस्तावित मंदिर के बगल में ही 7,285 वर्ग फीट जमीन और खरीद ली है।
बताया जा रहा है कि इसके लिए ट्रस्ट ने एक करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया है। इसके पीछे ये मकसद है कि प्रस्तावित राम मंदिर के परिसर को 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ तक करने की योजना है।
ट्रस्ट की तरफ से ये जो जमीन खरीदी गई है वो राम मंदिर के निर्माण के लिए दी गई 70 एकड़ जमीन से एकदम सटी हुई है। इस जमीन को अयोध्या के स्थानीय निवासी दीप नारायण से खरीदी गई है। उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के पक्ष में अपनी 7,285 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
ख़बरों की माने तो ट्रस्ट के एक सदस्य का कहना है कि ट्रस्ट प्रस्तावित राम मंदिर परिसर से लगे हुए मंदिरों, घरों और खुली जमीन के मालिकों से भी उनकी जमीन खरीदने के लिए बात कर रहा है। फ़िलहाल ट्रस्ट ने जो जमीन खरीदी है उसकी कीमत करीब 1,373 रुपये प्रति वर्ग फीट है।

ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर का प्रोजेक्ट बड़ा है और इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत है, इसलिए इस जमीन को खरीदा गया है। इसमें मुख्य मंदिर का निर्माण 5 एकड़ जमीन में होगा। अन्य 100 एकड़ की जमीन में संग्रहालय, पुस्तकालय, यज्ञशाला और भगवान राम के जीवन की विभिन्न घटनाओं को दर्शाने वाली आर्ट गैलरी सहित अन्य चीजें बनाई जाएंगी।
ये भी पढ़े : मायावती का सवाल – देश में क्या आंशिक लोकतंत्र है?
वहीं ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी के बताया कि माघ पूर्णिमा के 2 दिन पूर्व ट्रस्ट के खातों में 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा आ चुके हैं। इसके अलावा अभी भी काउंटिंग की प्रक्रिया चल रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
