Friday - 12 January 2024 - 6:44 PM

राज्यसभा चुनाव : राजद ने कांग्रेस को दिया झटका

न्यूज डेस्क

आखिरकार राष्ट्रीय जनता दल अपने वादे से मुकर ही गई। उसने बिहार से अपने दो राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

पिछले दिनों बिहार कांग्रेस के प्रभारी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक पत्र लिखकर उन्हें राज्यसभा की एक सीट देने के वादे को याद दिलाया था। उनका पत्र मीडिया में रिलीज किया गया था, जिस पर राजद ने कहा था कि उसने ऐसा कोई वादा नहीं किया था।

बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को पटना में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रेम चंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह बिहार से राजद उम्मीदवार होंगे। राजद की इस घोषणा से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि राजद ने उसे अपने कोटे की एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया था। हालांकि अब वह इससे मुकर गई है।

यह भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश का क्या है सियासी समीकरण?

यह भी पढ़ें :   अपनी भविष्य की राजनीतिक को लेकर रजनीकांत ने क्या कहा

कौन हैं प्रेमचंद गुप्ता

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगदानंद सिंह ने बताया कि प्रेमचंद्र गुप्ता राजद के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। उन्हें लालू यादव के परिवार का करीबी माना जाता है। वह मनमोहन सिंह की सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्री रह चुके हैं। वह कांग्रेस के सहयोग से एक बार बिहार और एक बार झारंखड से राजद के राज्यसभा सांसद चुने जा चुके हैं।

कौन हैं अमरेंद्र धारी सिंह

राजद ने अमरेंद्र धारी सिंह को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। उनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। दरअसल वह दिल्ली के कारोबारी हैं। उनका पॉलीटिकल बैकग्राउंड नहीं है। वह पटना के दुल्हिन बाजार इलाके के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार उनका रियल एस्टेट और केमिकल सेक्टर में बड़ा है। वह भूमिहार जाति से आते हैं और बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद के बेहद करीबी माने जाते हैं।

कांग्रेस ने राजद को याद दिलाया था वादा

पिछले दिनों कांग्रेस ने राजद को लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया वादा याद दिलाया था। महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजद ने अपने कोटे की एक राज्यसभा सीट राजद को देने का वादा किया था। हालांकि अब उसने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर उसे झटका दिया है।

पिछले दिनों बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिन्ह गोहिल ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उन्हें राज्यसभा की एक सीट देने के वादे को याद दिलाया था, जिस पर जगदानंद सिंह का कहना है कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है, जो पत्र है वह सोशल मीडिया पर है।

कांग्रेस की तरफ से लगातार बन रहे दबाव के बाद भी राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने खास लोगों को राज्यसभा भेजना का फैसला किया है। पहले प्रेमचंद गुप्ता के साथ फैसल अली का नाम सामने आ रहा था, बस उनके नाम पर मुहर लगनी थी। लेकिन, अंतिम समय में फैसल अली का पत्ता कट गया और राजद ने उनकी जगह अमरेंद्रधारी सिंह को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें : स्पीकर ही तय करेगा आगे का सियासी ड्रामा

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश का क्या है सियासी समीकरण?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com