जुबिली स्पेशल डेस्क
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और जस्टिस लोढ़ा समिति की अनुशंसा के बाद बीसीसीआई में लागू सुधारों की प्रक्रिया से जुड़े याचिकाकर्ता एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है।
आदित्य वर्मा ने कहा कि बिहार क्रिकेट के हित में राजगीर में निर्मित भव्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपा जाना ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पूरे बिहार के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों की भावनाओं को सम्मान मिला है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि नालंदा जिले के गौरवशाली शहर राजगीर में इस स्टेडियम से बिहार क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी। हाल ही में बिहार सरकार ने एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर राज्य की छवि को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है और अब क्रिकेट भी इसी राह पर आगे बढ़ेगा।
वर्मा ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को राजगीर स्टेडियम से बड़ा मंच मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत स्वयं एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और निश्चित तौर पर उनका सहयोग भी खिलाड़ियों को मिलेगा।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव इस वर्ष होने वाला है। आदित्य वर्मा का मानना है कि जो भी नई कमेटी बनेगी, वह इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का पूरा लाभ उठाकर खिलाड़ियों के विकास के लिए काम करेगी।