Saturday - 17 January 2026 - 12:03 PM

राज ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया: हार के बाद बोले-हम हिम्मत हारने वाले नहीं

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने अपने संदेश की शुरुआत “सस्नेह जय महाराष्ट्र” से करते हुए मनसे और शिवसेना के सभी निर्वाचित नगरसेवकों को दिल से बधाई दी।

राज ठाकरे ने कहा कि इस बार का चुनाव आसान नहीं था। यह मुकाबला अपार धनशक्ति और सत्ता की ताकत के खिलाफ शिवशक्ति की लड़ाई थी।

इसके बावजूद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने जिस जज़्बे और संघर्ष के साथ चुनाव लड़ा, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन हालात में भी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है।

मनसे प्रमुख ने स्वीकार किया कि पार्टी को इस चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिली, जिसका दुःख जरूर है, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि मनसे हिम्मत हारने वालों में से नहीं है।जो नगरसेवक चुने गए हैं, वे अपने-अपने इलाकों में सत्ताधारियों के लिए मजबूत चुनौती साबित होंगे। मराठी मानुष के खिलाफ कुछ भी गलत हुआ, तो उसका डटकर जवाब दिया जाएगा।

राज ठाकरे ने दोहराया कि मनसे की लड़ाई मराठी मानुष, मराठी भाषा और मराठी अस्मिता की है, साथ ही एक समृद्ध महाराष्ट्र के निर्माण की है।

यही संघर्ष पार्टी के अस्तित्व का आधार है। उन्होंने कहा कि ऐसी लड़ाइयां दीर्घकालीन होती हैं और चुनाव के बाद हुई चूकों, कमियों और आगे की रणनीति पर संगठन स्तर पर गंभीर मंथन किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे एमएमआर क्षेत्र हो या पूरा महाराष्ट्र, सत्ताधारी और उनके संरक्षण में रहने वाले लोग मराठी मानुष को दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

ऐसे में मराठी समाज के साथ मजबूती से खड़े रहना ज़रूरी है। अंत में उन्होंने कहा कि चुनाव आते-जाते रहेंगे, लेकिन यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि हमारी सांस मराठी है। जल्द ही फिर मुलाकात होगी और नए जोश के साथ संगठन निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com