Friday - 3 October 2025 - 5:41 PM

कोलंबिया में राहुल गांधी के बयान पर सियासत गरमाई, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

जुबिली न्यूज डेस्क 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोलंबिया में लोकतंत्र और भारत-चीन के रिश्तों पर बयान दिया, जिसके बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राहुल गांधी ने कहा कि इस समय भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं और देश के भीतर संवाद की जगह लगातार सिमटती जा रही है।

राहुल गांधी का बयान

कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,“भारत में कई धर्म, परंपराएं और भाषाएं हैं। लोकतंत्र सभी को जगह देता है, लेकिन इस समय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हर तरफ से हमला हो रहा है। भारत दुनिया को बहुत कुछ दे सकता है और वह बेहद आशावादी है, लेकिन देश के ढांचे में कुछ जोखिम भी हैं जिनसे हमें पार पाना होगा। सबसे बड़ा जोखिम लोकतंत्र पर हो रहा हमला है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत चीन की तरह सत्तावादी व्यवस्था नहीं अपना सकता।“हम वो नहीं कर सकते जो चीन करता है—लोगों को दबाना और एक सत्तावादी व्यवस्था चलाना। हमारी व्यवस्था इसे स्वीकार नहीं करेगी।”

उन्होंने चेताया कि देश के विभिन्न हिस्सों के बीच दरार और आर्थिक चुनौतियां भारत के लिए बड़े जोखिम हैं।“हमारी अर्थव्यवस्था सर्विस सेक्टर पर निर्भर है, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग में कमजोर है। हमें लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर ऐसा मैन्युफैक्चरिंग मॉडल खड़ा करना होगा, जो चीन को टक्कर दे सके।”

कांग्रेस का बचाव

राहुल गांधी के बयान पर मचे विवाद के बीच कांग्रेस सांसद तारिक़ अनवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा,“क्या भारत का अपमान तब नहीं हुआ था जब पीएम मोदी ने विदेशों में कहा था कि 2014 से पहले भारतीय इस देश में जन्म लेने पर शर्मिंदगी महसूस करते थे? राहुल गांधी तो सिर्फ सच्चाई उठा रहे हैं। विपक्ष को सवाल पूछने नहीं दिया जा रहा, पत्रकार और बुद्धिजीवियों पर हमले हो रहे हैं।”

ये भी पढ़ें-बेटी को मिला अश्लील मैसेज, अक्षय कुमार ने सुनाया हैरान करने वाला किस्सा

बीजेपी का पलटवार

भाजपा ने राहुल गांधी के इस बयान को देश का अपमान बताया और कहा कि वह बार-बार विदेशी मंच से भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com