जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज झारखंड पहुंचे हुए हैं. राहुल गांधी का आज महगामा में कार्यक्रम था. चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह बेरमो के लिए प्रस्थान कर रहे थे. इसी बीच महगामा में राहुल गांधी के हेलकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया जा रहा है. उनके हेलीकॉप्टर को रोका गया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जमुई में कार्यक्रम था. कार्यक्रम के बाद वह देवघर होते हुए जाएंगे. इसी कारण से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिल रहा है. जबकि महगामा के बाद राहुल गांधी का बेरमो में भी एक कार्यक्रम होना है.
राहुल गांधी बीजेपी पर जमकर बरसे
राहुल गांधी ने गोड्डा में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने जाति जनगणना को लेकर भी जनता से वादा किया कि कांग्रेस जाति जनगणना कर के दिखाएगी. राहुल गांधी ने कहा, हम मोदी जी से डरते नहीं है. उन्होंने कहा, मोदी जी वो करते हैं जो अरब पति कहते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी ने 16 लाख करोड़ रुपये गरीबों के छीन कर मोदी जी ने अमीरों का माफ किया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
