Thursday - 18 September 2025 - 12:19 PM

राहुल गांधी का बड़ा हमला: “वोट चोरी का सबूत मेरे पास, चुनाव आयोग BJP को बचा रहा है”

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को एक बार फिर चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा— “मैं बहुत जिम्मेदारी से कह रहा हूँ कि वोट चोरी हुई है और मेरे पास इसका सबूत है। वोटर लिस्ट से लाखों लोगों के नाम काट दिए गए हैं।”

“हाइड्रोजन बम आना बाकी है”

राहुल गांधी ने कहा—“यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम अभी आना बाकी है। यह युवाओं को दिखाने का पहला कदम है कि चुनावों में धांधली कैसे की जाती है।”

अलंद (कर्नाटक) का उदाहरण

  • राहुल ने बताया कि अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट से 6018 नाम हटाने की कोशिश हुई।

  • बूथ लेवल अधिकारी ने पाया कि उसके चाचा का वोट भी काटा गया था

  • जांच में सामने आया कि वोट हटाने का आवेदन पड़ोसी के नाम से दर्ज था, जबकि उसने ऐसा कोई आवेदन किया ही नहीं।

  • राहुल के अनुसार, यह पूरा खेल किसी सॉफ्टवेयर के जरिए ऑटोमेटिक तरीके से किया गया।

“कई राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल”

राहुल ने दावा किया कि मतदाताओं के नाम हटाने के लिए कई राज्यों के मोबाइल नंबरों से फर्जी आवेदन दाखिल किए गए। यानी इस प्रक्रिया को “किसी और ताकत” ने हाईजैक किया।

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने सीधे तौर पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा—
CEC वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। जिन लोगों ने भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुँचाया है, उन्हें चुनाव आयोग बचा रहा है। छोटी सी गलती होने पर ही चोरी पकड़ी जाती है, वरना यह खेल जारी है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com