Tuesday - 15 July 2025 - 12:11 PM

लखनऊ की कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, क्या है मामला?

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ |  लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। यह पेशी 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर दर्ज मानहानि के मुकदमे के सिलसिले में होगी। कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी सामाजिक संवेदना और प्रेरणा से जुड़ी दो अहम मुलाकातें भी करेंगे।

कोर्ट में पेशी: क्या है मामला?

राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर एक “मानहानिकारक बयान” दिया था। उन्होंने कथित रूप से कहा था:”लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में कोई नहीं पूछता।”

इस बयान को लेकर उनके खिलाफ लखनऊ की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में एक मानहानि का मामला दर्ज किया गया था। राहुल गांधी ने इस समन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

 राहुल का शेड्यूल: कोर्ट से राधा ग्राम और त्रिवेणी नगर

  • राहुल गांधी दोपहर 1 बजे अमौसी (चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) पर उतरेंगे।

  • वहां से वह सीधे जनपद न्यायालय पहुंचेंगे और अदालत की जरूरी औपचारिकताएं पूरी करेंगे।

  • इसके बाद वह लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के राधा ग्राम जाएंगे, जहां वे नाले में गिरकर जान गंवाने वाले सुरेश लोधी के परिजनों से मिलेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

  • राहुल गांधी फिर त्रिवेणी नगर जाएंगे और वहां अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिजनों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

 सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

राहुल गांधी के लखनऊ दौरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। उनके दौरे के सभी प्रमुख स्थलों — एयरपोर्ट, कोर्ट, राधा ग्राम और त्रिवेणी नगर — पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। SPG और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं।

 राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अहम दिन

राहुल गांधी की यह यात्रा केवल एक कानूनी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसमें एक सामाजिक संदेश भी शामिल है — एक तरफ वे सैनिकों को लेकर दिए गए बयान पर कोर्ट में जवाबदेही दे रहे हैं, तो दूसरी ओर वे पीड़ित परिवारों और देश के नायकों के परिजनों से मिलकर एकजुटता और समर्थन का संदेश भी दे रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com