कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. राहुल गांधी दिल्ली से सुबह ही जम्मू कश्मीर पहुंचे. वो रामबन और अनंतनाग ज़िलों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

अनंतनाग में चुनावी रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हैं.नेशनल कांफ़्रेंस के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया है और कांग्रेस 32 सीटों पर लड़ रही है.
अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.विशेष दर्जा ख़त्म करने के साथ ही केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के आख़िरी चुनाव साल 2014 में हुए थे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
