जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि “वाई पूरन कुमार की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक ज़हर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है।”

राहुल गांधी ने उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया। कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,“नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज चंडीगढ़ में स्वर्गीय आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार जी को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पहुंचे। उन्होंने श्रीमती अमनीत पी. कुमार जी से भेंट कर संवेदनाएँ प्रकट कीं।”
जांच अधिकारियों पर दबाव का संकेत
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी की यह मुलाकात जांच टीम और राज्य सरकार पर दबाव बढ़ाने का काम कर सकती है। कांग्रेस पहले से ही एनडीए सरकार पर दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर हमलावर रही है।
DGP को भेजा गया छुट्टी पर
इस मामले में हरियाणा सरकार ने भी बड़ी कार्रवाई की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह कदम विपक्ष और मृतक अधिकारी के परिवार के बढ़ते दबाव के बाद उठाया गया है। इससे पहले रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया का भी तबादला किया जा चुका है।
SIT ने मांगा आईपीएस का लैपटॉप
चंडीगढ़ पुलिस ने मृतक आईपीएस की पत्नी अमनीत पी. कुमार को नोटिस जारी कर उनके पति का लैपटॉप मांगा है। SIT को शक है कि लैपटॉप में कई अहम जानकारियां हो सकती हैं, जिनमें सुसाइड नोट का मूल ड्राफ्ट भी शामिल हो सकता है। जांच अधिकारी इस लैपटॉप को केस के अहम सबूत के तौर पर देख रहे हैं।
आईपीएस वाई पूरन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हरियाणा पुलिस और प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर सवाल उठे हैं। कांग्रेस पार्टी लगातार इसे जातिगत प्रताड़ना से जुड़ा मामला बता रही है, जबकि सरकार ने जांच के लिए SIT गठित कर दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
