जुबिली न्यूज डेस्क
गुरुग्राम। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार रात अचानक गुरुग्राम पहुंचे और गुप्त तरीके से अपने दौरे के दौरान आम लोगों से सीधे बातचीत की। एयरपोर्ट से सीधे गैलेरिया मार्केट के Tizziro Cafe पहुंचे राहुल गांधी ने करीब 50 मिनट तक कॉफी पी और लोगों के साथ हरियाणा की राजनीति और गुरुग्राम की समस्याओं पर चर्चा की।

दौरे की खास बातें
-
राहुल गांधी रात 8:30 बजे गैलेरिया मार्केट पहुंचे।
-
कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को उनके आने की पहले से भनक नहीं थी।
-
इस दौरान उन्होंने लोगों से हरियाणा की राजनीति और स्थानीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।
प्रदेश अध्यक्ष और CLP लीडर को लेकर संकेत
राहुल गांधी ने इस दौरे के दौरान हरियाणा के नए प्रदेश अध्यक्ष और CLP लीडर के जल्द नियुक्त होने के संकेत दिए। उनकी अचानक एंट्री से गुरुग्राम में सियासी हलचल बढ़ गई है।
पहले भी कर चुके हैं अचानक दौरे
यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने हरियाणा में अचानक दौरा किया हो।
-
इससे पहले वह सोनीपत, झज्जर और अन्य इलाकों में भी गोपनीय दौरे कर चुके हैं।
-
अपने इन दौरों में उन्होंने ट्रक ड्राइवरों, किसानों और पहलवानों से आमने-सामने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा।
-
इन दौरों का उद्देश्य हरियाणा की जमीनी सच्चाई से रूबरू होना बताया जाता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
