जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल मोदी सरनेम केस में उनको राहत नहीं मिली है।
और सूरत की एक कोर्ट ने मोदी उपनाम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका गुरुवार (20 अप्रैल) को खारिज कर दी।
इस तरह से राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। हालांकि माना जा रहा है कि राहुल गांधी जल्द ही इस फैसले को चुनौती दे सकते हैं।
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत की है और भरोसा दिलाया है कि राहुल गांधी को हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जजमेंट के दूसरे पार्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानहानि हुई लेकिन वो तो इसमें पक्ष ही नहीं है।
पीएम मोदी ने कभी इसको लेकर शिकायत भी नहीं की। सिंघवी ने कहा कि मैं अखिल भारतीय स्तर का नेता हूं तो आप दो साल की सजा देंगे या फिर चर्चा करेंगे।
यह गलत है कि नही। मैं आपको गाली दूं तो आप शिकायत करेंगे ना। उन्होंने (राहुल गांधी) ने जो तीन नाम लिए उनमें से तो किसी ने शिकायत नहीं की है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					