जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मन की बात करने वाले हैं। यह उनके रेडियो कार्यक्रम का 74वां संस्करण है। उनके मन की बात कार्यक्रम को लेकर अक्सर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमले करते रहते हैं। इस बीच एक बार फिर उन्होंने पीएम के इस कार्यक्रम पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हिम्मत है तो मन की बात कार्यक्रम में किसान की और नौकरी की बात कीजिये।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘हिम्मत है तो करो- किसान की बात, जॉब की बात।’ वहीं शनिवार को राहुल ने महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को घेरा था। उन्होंने लिखा था कि,’ क्या कोई ऐसी जगह है जहां रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?’
&
हिम्मत है तो करो-#KisanKiBaat #JobKiBaat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 28, 2021
;
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम करते हैं। इसी क्रम में वो आज अपने कार्यक्रम का 74 वां संस्करण करने वाले हैं। इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लोगों से इस महीने की शुरुआत में कार्यक्रम के लिए अलग-अलग विषयों पर विचार और सुझाव मांगे थे।

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में देश में फिर से बढ़ते कोरोना के मामले और एक मार्च से शुरू हो रहे वैक्सीनेश के दूसरे चरण को लेकर बात कर सकते हैं।इसके अलावा बहुत से बच्चों के परीक्षाओं को लेकर भी कुछ टिप्स दे सकते हैं। साथ ही वो किसानों के आंदोलन को लेकर भी पीएम मोदी अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
