जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. पंजाब पुलिस के मुताबिक़ यह घटना बीती रात क़रीब 12 बजे की है. गोली लगने के बाद गुरप्रीत गोगी को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.

पंजाब पुलिस के डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने बताया, “गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है. उनके शव को डीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.” उन्होंने कहा, “परिजनों के अनुसार, उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली, उनके सिर में गोली लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.” गुरप्रीत गोगी लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक थे.
गोली की आवाज सुनकर पत्नी भागीं
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी ने गोली की आवाज सुनी और मौके पर पहुंची तो देखा कि उनके पति खून से लथपथ पड़े थे। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें डीएमसीएच ले गए। डीएमसीएच में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें-यूपी में भीषण सर्दी के बीच आज 38 जिलों में बारिश का अलर्ट
आप के जिला सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि विधायक दिन में नियमित कार्यक्रमों के बाद घुमार मंडी स्थित अपने घर लौटे थे। अंतिम क्षणों में वे अपने परिवार के साथ थे। गोगी के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
