जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पी टी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की है। उनके अचानक निधन से खेल, राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया गया मृत घोषित
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वी श्रीनिवासन शुक्रवार तड़के अपने आवास पर अचानक बेहोश हो गए। इसके तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पी टी उषा के जीवन में अहम भूमिका
वी श्रीनिवासन केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी थे। वे पी टी उषा के खेल करियर से लेकर उनके राजनीतिक सफर तक हर कदम पर उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। उन्हें उषा का सबसे बड़ा संबल माना जाता था और उनकी कई पेशेवर उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति के रूप में देखा जाता था।पी टी उषा और वी श्रीनिवासन का एक पुत्र है, जिसका नाम उज्ज्वल है।
प्रधानमंत्री मोदी समेत नेताओं ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वी श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं और वह दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,
“राज्यसभा सांसद और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पी टी उषा के पति वी श्रीनिवासन के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। पी टी उषा और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर इस कठिन समय में उन्हें संबल प्रदान करें।”
खेल जगत में शोक
पी टी उषा, जिन्हें ‘उड़नपरी’ के नाम से जाना जाता है, भारतीय खेल इतिहास की सबसे प्रेरणादायक हस्तियों में से एक हैं। ऐसे में उनके निजी जीवन में आई यह क्षति न केवल उनके लिए, बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों के लिए भी गहरी पीड़ा देने वाली है। सोशल मीडिया पर खिलाड़ी, कोच, प्रशंसक और आम लोग लगातार उन्हें हिम्मत और संबल देने के संदेश भेज रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
